
CG Crime: ‘जादुई कलश’ का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, चार बदमाश गिरफ्तार
CG Crime: जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ‘जादुई कलश’ बेचकर करोड़ों रुपए मुनाफा दिलाने का झांसा देकर हजारों ग्रामीणों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल करीब 1.94 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है, लेकिन रकम और बढ़ने की संभावना है।
CG Crime: जशपुर पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार किया है। बदमाश ‘जादुई कलश’ के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि कोरबा जिले में मिला एक ‘जादुई कलश’ है, जो विदेश में अरबों रुपये में बिकेगा। कलश से भारी मुनाफा होगा जिसे सभी को बांटा जाएगा। इसी लालच में भोले-भाले ग्रामीणों से 25 से 70 हजार रुपये तक वसूले गए। ठगों ने आर.पी. ग्रुप’ नाम से फर्जी कंपनी बनाकर जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के हजारों ग्रामीणों से सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम ऐंठी। जांच में अब तक 1 करोड़ 94 लाख रुपये की ठगी सामने आई है, हालांकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
CG Crime: जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने हजारों ग्रामीणों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी शामिल हैं। इनके कब्जे से दस्तावेज, एक कार और मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है। मामले में महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर सहित दो आरोपी अब भी फरार हैं।