CG Crime : अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पति ने पत्नी को शिशुपाल पर्वत से धक्का देकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार...
CG Crime : महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में बीते 22 मार्च को शिशुपाल पर्वत के नीचे मिली एक युवती की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में यह मामला हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या निकला। मृतका खीरबाई मानिकपुरी की हत्या उसके पति भोज राज मानिकपुरी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 238 और 103 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, खीरबाई और भोज राज की शादी चार साल पहले हुई थी। शुरुआत के तीन साल बाद से दोनों के बीच लगातार झगड़े और विवाद होते रहे। इससे परेशान होकर खीरबाई ने ससुराल छोड़ दिया और सरायपाली में किराए पर रहकर मजदूरी करने लगी। 6 मार्च को खीरबाई ने अपने परिजनों को बताया था कि वह अपने पति से मिलने जा रही है।
CG Crime : पुलिस को शव मिलने की सूचना अमलीपदर निवासी सुरेश कुम्हार ने दी थी, जिसने शिशुपाल पर्वत पर लाश देखी थी। शव की शिनाख्त 25 मार्च को बानीपाली निवासी चतुर्भुज मानिकपुरी ने अपनी बहन खीरबाई के रूप में की। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और मोबाइल कॉल डिटेल व लोकेशन को खंगाला। जांच में सामने आया कि खीरबाई की आखिरी कॉल और लोकेशन शिशुपाल पर्वत के आसपास की थी।
CG Crime : पुलिस ने भोज राज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 6 मार्च को खीरबाई से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में उसने खीरबाई को पर्वत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।






