CG Crime : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश की जा रही है। सरकंडा थाना क्षेत्र के गोंड़पारा इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक होटल संचालक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार दिखाकर लूटपाट का प्रयास किया।
CG Crime : जानकारी के मुताबिक, जबड़ापारा निवासी 46 वर्षीय लखन लाल देवांगन मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने “नीटी स्वीट्स” नाम होटल संचालित करते हैं। शुक्रवार सुबह वे स्कूटी से होटल जा रहे थे। इसी दौरान गोंड़पारा में पीछे से आए तीन युवक बाइक से उनके सामने आकर रुक गए। आरोप है कि बदमाशों में से एक ने होटल संचालक पर बंदूक तान दी, जबकि दूसरे के हाथ में भी हथियार था।
CG Crime : तीसरे आरोपी ने सोने की चेन और अंगूठी उतरवाने की कोशिश करते हुए गोली मारने की धमकी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि होटल संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आरोपी घबरा गए और बिना लूटपाट किए मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद कुछ लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
CG Crime : घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक बदमाश ने चेहरे पर गमछा बांधा था और दो आरोपियों के पास बंदूक थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






