
CG Crime
CG Crime: भिलाई। नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी के मौके पर दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची के अपहरण ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। परिजनों के मुताबिक, बच्ची सुबह 9 बजे कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। करीब 10 बजे तीन युवकों ने काले रंग की कार में उसका अपहरण कर लिया।
दोपहर 2 बजे तक जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। तलाश के बाद शाम साढ़े 6 बजे बच्ची घायल हालत में घर के पास एक कार में मिली। उसके चेहरे पर खरोंच, होंठ और नाक पर खून के निशान थे, शरीर पर चोटें थीं और चेहरा झुलसा हुआ था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
CG Crime: संदेही के घर और कार पर हमला
घटना के बाद देर रात मोहन नगर थाने में बजरंग दल और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। घर के बाहर खड़ी बाइक जलकर राख हो गई। संदेही के परिजन ताला लगाकर भाग गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
CG Crime: पुलिस की जांच और मां का आरोप
पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौत संभवतः करंट से हुई होगी, लेकिन मामला संदिग्ध है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। वहीं, बच्ची की मां ने दावा किया कि उसकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है। परिजनों ने शरीर पर चोटों और हालत को देखते हुए रेप की आशंका जताई। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बच्ची की लाश मिली है और प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की संभावना दिख रही है। जांच पूरी होने पर ही सही कारण सामने आएगा। इलाके में तनाव बना हुआ है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.