
CG coal transportation scam: ED के केस में जमानत के तुरंत बाद EOW ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत को किया गिरफ्तार...
रायपुर। CG coal transportation scam: कोयला घोटाले में ED द्वारा दर्ज केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बावजूद सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की जेल से रिहाई नहीं हो सकेगी। आज ही DMF घोटाला केस में EOW/ACB ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट से इनकी 6 दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने सुनवाई के बाद इनकी 3 दिन की रिमांड मंजूर की है और इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
CG coal transportation scam: बता दें कि प्रदेश में DMF के फण्ड की बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी की गई। विशेष कर कोरबा जिले में इस रकम की जमकर बंदरबांट हुई। पूर्व में केंद्र की एजेंसी ED ने मामले की जांच की और प्रकरण दर्ज किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के आने के बाद ED ने इस मामले में EOW/ACB में FIR दर्ज कराया।
CG coal transportation scam: राज्य की इस एजेंसी ने इसी मामले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की गिरफ्तारी की और विशेष अदालत से इनकी रिमांड मांगी। फिलहाल कोर्ट ने इनकी रिमांड दे दी है और अगले 3 दिनों तक इनसे DMF मामले में पूछताछ की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.