
सीजी निकाय चुनाव : अपने हुए खफा.......
रायपुर : सीजी निकाय चुनाव : निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश मे सियासी पारा हाई है…निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को असंतुष्टों से जूझना पड़ रहा है ..लेकिन बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के लिए चिंता का सबक बन गया है…
सीजी निकाय चुनाव : दोनो दलों के पार्टी कार्यालयों मे तोड़फोड़ गाली गलौच जैसी स्थिति उतपन्न हो रही है… कई जगहों पर नाराज कार्यकर्ताओ का निर्दलीय पर्चा भरने से पार्टी को परेशानी खड़ा हो सकता है.. इस पर कोई नाराजगी दूर करने की बात कर रहे है तो कोई ले रहे है चुटकी, देखिए एक रिपोर्ट…
नगरी निकाय चुनाव में टिकट फाइनल होने के बाद नामांकन भी पुरा हो गाय है , आज नाम वापसी का अंतिम दिन है..लेकिन टिकट वितरण को लेकर गुस्सा हुए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ का पारा ठंडा नहीं हुआ है …
कार्यकर्ताओ का कही इस्तीफे की झड़ी लग गई है तो कही पार्टी कार्यालय मे तोड़ फोड़ कर रहे है ..कार्यकर्ता कहीं पर राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगा रहे हैं तो कई को टिकट बेचने का आरोप लगा रहा है…
सीजी निकाय चुनाव
कई लोगों ने तो निर्दय पर्चा भी भरा है जिससे पार्टियों की राह मुश्किल हो गई है..बीजेपी कार्यकर्ता डिस्प्लिन के बाहर जाने पर कार्रवाई की बात कर रहे है…
तो वहीं कांग्रेस का कहना है की टिकट नहीं मिलने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आती है.. उनका कहना है कि कोशिश की है कि जितना ज्यादा अच्छा टिकट हो सके वह दिया है… टिकट नहीं मिलने पर लोगों की पीड़ा जरूर सामने आती है… कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखने की बात कांग्रेस नेता कह रहे हैं..
पूरे प्रदेश भर कई ऐसे कार्यकर्ता है जो निर्दलीय चुनाव लड रहे है .. अकेले रायपुर नगर निगम की बात करें तो कांग्रेस के 6 से 7 मौजूदा पार्षद थे जो टिकट कटने से खफा है और निर्दलीय पर्चा भर पार्टी की परेशानी खड़ा कर रहे हैं.
बहरहाल निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख आज है…. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नाम वापस लेते है या बीजेपी कांग्रेस दोनो दल डैमेज कंट्रोल कर पाने मे सफल होती है .. या चुनाव में अपनों से ही हारना पड़ेगा…
17 thoughts on “सीजी निकाय चुनाव : अपने हुए खफा…….”