
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में एक गंभीर हादसा हुआ है। प्लांट के कोयला बंकर के गिरने से सात मजदूर उसके नीचे दब गए। इस दर्दनाक घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है, और कई अन्य अभी भी बंकर के नीचे फंसे हुए हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है और मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
हादसा बतौली क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना बॉक्सइट फैक्ट्री में हुआ, जहां एक 3 टन क्षमता वाला बंकर अचानक गिर गया। इस घटना के तुरंत बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।