
CG Board Result
CG Board Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, परिणाम 7 से 10 मई के बीच किसी भी दिन घोषित किए जा सकते हैं। इस साल लगभग 6 लाख छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, जिनमें 10वीं के 3 लाख से अधिक और 12वीं के 2.30 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल थे।
CG Board Result: दो चरणों में हुआ मूल्यांकन
मार्च में आयोजित परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेशभर के 36 केंद्रों पर दो चरणों में संपन्न हुआ। अधिकतर केंद्रों ने समय से पहले मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया है, केवल सुकमा जिले में अंतिम दौर का कार्य शेष है।
CG Board Result: अंक सूची और परिणाम तैयार करने का कार्य जारी
मंडल को अब तक अधिकांश केंद्रों से अंक सूचियां प्राप्त हो चुकी हैं, और अंतिम परिणाम पत्र व असली अंक सूची तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। मंडल का लक्ष्य है कि 5 मई तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, जिससे परिणाम समय पर घोषित हो सकें।
CG Board Result: अस्थायी प्रावीण्य सूची भी होगी जारी
इस बार भी परिणाम के साथ-साथ अस्थायी प्रावीण्य सूची (Provisional Merit List) भी जारी की जाएगी। बोर्ड की योजना है कि CBSE के रिजल्ट (जो 15 मई के बाद आने की उम्मीद है) से पहले ही CG Board के नतीजे जारी कर दिए जाएं।
CG Board Result: कहां देख सकेंगे परिणाम
छात्र अपना परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य अधिकृत पोर्टल्स पर देख सकेंगे। इसके अलावा SMS और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी परिणाम उपलब्ध कराए जाएंगे।