
CG Balodabazar Crime News
CG Balodabazar Crime News
CG Balodabazar Crime News : बलौदाबाजार : आदिम जाति विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर की कार में मिली लाश मचा हडकंप मौत का कारण अज्ञात कोतवाली पुलिस जांच में जुटी बलौदाबाजार के आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत बसंत कोशले की लाश उनकी ही
PM Kisan Samman Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त कब आयेगी खाते में जानें
CG Balodabazar Crime News : कार में मिली है। सुबह सुबह घुमने निकले लोग उसकी हालत देख पुलिस को सूचना दिये जिसके बाद मौके पर पहुँच कोतवाली पुलिस ने जांच प्रारंभ किया। मृतक के पर्स से मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्युटी आदेश से उसकी पहचान हुई।
CG Balodabazar Crime News
जिसके बाद उनके अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी और परिजनों के पहुंचने पर बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है।
MP Big Accident News : वाहन डिवाइडर से टकराया, 6 लोगो की मौत
मृतक की कार में शराब के बाटल डिस्पोजल गिलास मोबाईल बैग मिले हैं। मृतक कहा गया था और वापस आ रहा था उसके साथ और कौन थे पता नहीं चला है कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।