
CG Assembly Monsoon Session 2024
CG Assembly Monsoon Session 2024 : विधानसभा : वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सदन में उठा… विपक्ष के विधायक ने उठाया मामला…
सदन में कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने राजस्व मंत्री से पूछा सवाल – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड की पंचायत शोभा में वन भूमि पट्टा के लिए दस्तवेजो में सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग करके वनाधिकार के लिए फर्जी मांग पत्र तैयार किया गया…
जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच ने जिला कलेक्टर को लिखित में की गई है…मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की गई है… कब तक मामले FIR होगी ?
CG Assembly Monsoon Session 2024
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का जवाब -वन भूमि पट्टा हेतु फर्जी मांग पत्र तैयार करने संबंधी प्राप्त शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की गयी थी…
प्राप्त शिकायत पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति गरियाबंद द्वारा परीक्षणोपरांत संजय नेताम एवं अनिता नेताम द्वारा किसी प्रकार का दावा आवेदन नहीं करने के कारण प्रकरण निरस्त किया गया है…
अतः एफ.आई.आर. दर्ज करने का प्रश्न नहीं उठता… मंत्री के जवाब से विपक्ष ने जताई असंतुष्टि…विपक्ष मामले की जांच पर अड़ा…सदन में पूरा विपक्ष कर रहा कार्रवाई की मांग…