
CG Antagarh News
CG Antagarh News
अंतागढ़, विजेन्द्र पाण्डे
CG Antagarh News : बीते दिनों कवर्धा में हुए सड़क हादसे ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया तमाम राजनीतिक नेताओं ने घटना को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की लेकिन बात अगर हादसों की की जाए तो अभी भी कई ऐसे ग्रामीण अंचल के लोग है जो ट्रैक्टर या अन्य मालवाहक वाहन माल ढोया में अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर करते है
CG Antagarh News : दरअसल तस्वीर कांकेर जिले के अंतागढ़ की है जिसमे कही नाबालिग नवसिखिए ट्रैक्टर ड्राइवर फर्राटे भरते दिख रहे है तो कही पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह लोगो को लाद कर ले जाया जा रहा है
CG Antagarh News
वही बता दे तमाम यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद इस तरह की तस्वीरों से साफ जाहिर होता है स्थानीय पुलिस प्रशासन दुर्घटनाओं को लेकर कितना उदासीन है ।
UP Firozabad News : मजदूर की मौत कटा हंगामा, फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप…वॉच वीडियो
क्युकी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सस्ते विकल्प के रूप में लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर करने से परहेज नही करते देखना ये होगा की कवर्धा में हुए हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ।