
CG Accident : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शुक्रवार को दरिमा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक में पीछे बैठे युवक को पकड़कर बीच सड़क पर घसीटते हुए जमकर पीटा। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।
CG Accident : बता दें कि हादसे में मृतक की पहचान ग्राम कटकालो निवासी युवक के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
CG Accident : इस बीच, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मानवता की मिसाल पेश की। दुर्गा पूजा कार्यक्रम से लौटते समय जब उन्होंने हादसे को देखा, तो तुरंत अपना काफिला रुकवाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया और इलाज की व्यवस्था कराई।