
CG Accident : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के व्यस्त गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक भयावह हादसा हुआ, जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
CG Accident : बता दें कि घटना सेमरा तिराहा के पास महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के निकट हुई। मृतक की शिनाख्त 29 साल के उस्माउल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कोलकाता का निवासी था। वह सेमरा में किराए के घर में रहता था और फेरी लगाकर गुजारा करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
CG Accident : हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और गौरेला-सेमरा-पेंड्रा मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही गौरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और गवाहों के बयानों को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया है।