CG Accident
CG Accident : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में अकलघरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार त्रिविक्रम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। महासमुंद जिले के निवासी त्रिविक्रम इस हादसे में हवा में कई फीट उछलकर जमीन पर गिरे, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।
CG Accident : हादसा अकलघरिया मोड़ पर हुआ, जहां स्कॉर्पियो ने सामने से आकर त्रिविक्रम की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया और जमीन पर गिरने के बाद उसकी सांसें थम गईं। सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
