
Central Railway : ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने ट्रैक पर लगा रहे ऑटोमेटिक सिग्नल....
Central Railway :
Central Railway : रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रायपुर ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रैक पर लगा रहे ऑटोमेटिक सिग्नल, वर्तमान में सरोना-रायपुर के बीच दो माह के भीतर लग जाएगा आटोमैटिक सिग्नल , पटरियों पर आटोमैटिक सिग्नल के लगने से ट्रेनों की संख्या के साथ ही बढ़ेग ट्रेनों की रफ्तार
Raipur Breaking : मैरिट में आने वाले छात्रों का कलेक्टर करेंगे सम्मान….
Central Railway : आटोमैटिक सिग्नल लगने के बाद एक ट्रेनों की गति में 15 किमी की डिस्टेंस होगा ट्रेनों का संचालन, ट्रेनों को अब आउटर में खड़ी करने की समस्या होगी दूर 5-6 ट्रेनें एक साथ पटरी पर चल सकेंगी, इससे यात्रियों का समय बचेगा। आटोमैटिक सिग्नल खराबी आने से पीछे चल रही ट्रेनों को तत्काल मिल जाएगी इसकी सूचना इससे ट्रेन जहां भी रहेगी वहीं रुक जाएगी।