पूर्व IAS अनिल टुटेजा CBI
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के देवेंद्रनगर स्थित आवास पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नान घोटाला, महादेव सट्टेबाजी ऐप, कोयला घोटाला और आबकारी घोटाले से जुड़े मामलों में की जा रही है। हालांकि, CBI या स्थानीय प्रशासन की ओर से इस छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
गौरतलब है कि अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही शराब घोटाले से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। टुटेजा पिछले एक साल से अधिक समय से जेल में बंद थे। उनकी जमानत के तुरंत बाद CBI की इस छापेमारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसी टुटेजा के आवास पर दस्तावेजों और सबूतों की तलाश में जुटी है।
अनिल टुटेजा का नाम छत्तीसगढ़ के कई हाई-प्रोफाइल घोटालों में सामने आ चुका है। नान घोटाले से लेकर शराब और कोयला घोटाले तक में उनकी कथित संलिप्तता की जांच चल रही है। CBI की इस ताजा कार्रवाई से राज्य के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है।






