
CBI Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर फिर छापा...
दुर्ग/भिलाई। CBI Raid: छत्तीसगढ़ के महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच में CBI ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर पर दूसरी बार छापा मारा। 26 मार्च को हुई पहली कार्रवाई के दौरान वर्मा घर पर नहीं मिले थे, जिसके बाद CBI ने उनका आवास सील कर दिया था। आशीष वर्मा की अपील पर जब गुरुवार को सील खोली गई, तो तुरंत 4 सदस्यीय CBI टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
CBI Raid: 33 से अधिक ठिकानों पर CBI की छापेमारी
26 मार्च को CBI ने राज्यभर में 33 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, KPS ग्रुप के प्रशांत त्रिपाठी, पूर्व OSD मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और निरीक्षक गिरीश तिवारी समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए।
CBI Raid: क्या है महादेव बेटिंग ऐप घोटाले का पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर CBI को सौंप दी थी। इससे पहले जनवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद यह जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को भी सौंपी गई थी। इस साल लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 4 मार्च को ACB द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था। उनके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है।