CBI
CBI: झांसी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को झांसी में सेंट्रल जीएसटी विभाग के तीन अधिकारियों को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी (आईआरएस 2016 बैच), अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके साथ जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक राजू मंगतानी और जीएसटी मामलों के अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता को भी पकड़ा गया।
CBI: सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम मंगलवार को ही झांसी पहुंचकर गोपनीय रूप से निगरानी कर रही थी। जानकारी मिली थी कि जय दुर्गा हार्डवेयर में आठ दिन पहले हुई जीएसटी छापेमारी की कार्रवाई रोकने के बदले अफसरों द्वारा बड़ी रकम की मांग की जा रही थी। बुधवार सुबह अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। सीपरी बाजार, सेवाराम मिल कंपाउंड, आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के पास और इलाहाबाद बैंक तिराहे से आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
CBI: कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से करीब 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। सभी को पूछताछ के लिए गोपनीय स्थान पर ले जाया गया है, जहां सीबीआई अधिकारी लंबी इंटेरोगेशन कर रहे हैं। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि स्थानीय जीएसटी अधिकारियों को शाम तक भनक नहीं लगी। इसके बाद कई अफसरों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए।
