
भिलाई स्टील प्लांट के ठेकेदार पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज......
रायपुर : भिलाई स्टील प्लांट : रायपुर के टीटोज क्लब एंड बार में एक आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में भिलाई स्टील प्लांट के ठेकेदार हितेश पटेल के खिलाफ डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
भिलाई स्टील प्लांट : पहले भी विवादों में रहा है आरोपी
हितेश पटेल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोरोना काल में उसने क्वींस क्लब में फायरिंग की थी, इसके अलावा सिविक सेंटर में बैंक एटीएम के सामने भी गोली चलाने का आरोप है।
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही हितेश पटेल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Check Webstories