
Cannes 2025: मौनी रॉय का कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा, ग्लैमरस लुक से बटोरीं सुर्खियां
Cannes 2025: मुंबई : 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों की दमदार मौजूदगी लगातार चर्चा में बनी हुई है। उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीस और नितांशी गोयल के बाद अब अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरत मौजूदगी दर्ज कराते हुए ग्लैमर का तड़का लगाया।
Cannes 2025: मौनी रॉय ने कान्स में कैरोलीन कॉउचर की ब्लैक ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आत्मविश्वास से भरे इस लुक को उन्होंने चोपार्ड की बेशकीमती डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया। बालों को उन्होंने स्लीक बैक बन में स्टाइल किया और गले में चमचमाता डायमंड नेकलेस व हाथों में नीलम की रिंग ने उनके लुक को रॉयल बना दिया। उनका यह एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Cannes 2025: फैशन प्रेमियों और फैंस ने मौनी के इस ग्लैमरस अवतार को “परफेक्ट कान्स मोमेंट” बताया है। उनके आत्मविश्वास भरे स्टाइल ने उन्हें इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे चर्चित भारतीय हस्तियों की सूची में ला खड़ा किया है।
Cannes 2025: फैशन और फिल्मों का संगम
कान्स फिल्म फेस्टिवल हमेशा से ही फैशन और फिल्मों के भव्य संगम के लिए जाना जाता है, और मौनी रॉय ने इस परंपरा को अपने खास अंदाज से एक नया आयाम दिया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके अगले लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Cannes 2025: मौनी रॉय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह भी अहम किरदारों में होंगे। यह फिल्म एक हॉरर एक्शन-कॉमेडी है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं। इसके अलावा मौनी सालकार, वेलकम टू द जंगल (निर्देशक अहमद खान) और मोहित सूरी की मलंग 2 में भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.