
Burhanpur News : कब मिलेगा मुआवजा......
Burhanpur News : बुरहानपुर जिले में आंधी- तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक मंजू दादू ने खेतों में पहुंचकर किया निरीक्षण,किसान भाइयों को किया
आश्वस्त जरूर किया किन्तु महाराष्ट्र के किसानों बीमा फसल के लाखों रुपये मुआवजा मिल गया किन्तु मप्र के किसान अब तक केवल आश्वासन ही झेल रहे है ।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा के खकनार क्षेत्र में गत दिनों आंधीतूफान व बारिश से एक दर्जन से अधिक गांवो में केला सहित अन्य फसले जमींदोज हो गई थी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,नेपानगर विधायक मंजू दादू सहित
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक टीम के साथ खेतों में पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितेषी सरकार है, संकट कि इस घडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व
Burhanpur News
वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र जो की हमारा पड़ोसी राज्य है उसमें किसानों को फसल बीमा का
लाभ मिल रहा किन्तु मप्र के किसान फसल बीमा से 5 वर्षो से अछूते है यह केवल वादों की सरकार है ।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किसान भाइयो से कहा कि नुकसान की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से फोन पर चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया था।