
Burhanpur Crime News : पिता ने की 3 वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी से दर्दनाक हत्या
Burhanpur Crime News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, एक पिता ने नशे की हालत में अपने तीन वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी से दर्दनाक हत्या कर दी।
बुरहानपुर जिले में एक पिता द्वारा अपने ही बच्चे की हत्या की खबर आ रही है, खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि उसारनी निवासी राजू पिता सुखलाल निराले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे मुकेश मंडलोई ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।”
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां पर तीन वर्ष का बच्चा मृत पाया गया। बच्चे के गले पर पिता द्वारा कुल्हाड़ी मारी गई थी।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।”