
Budhni MP News : दिन दहाड़े महिला से मारपीट....जिलाबदर आरोपी ने किया रॉड से हमला....महिला घायल आरोपी फरार.....
Budhni MP News : बुधनी : नगर अपराधियों पर कानूनऔर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा… बुधनी नगर के माना इलाके में वर्धमान कम्पनी की ड्यूटी से घर लौट रही
महिला को एक आदतन अपराधी ने रास्ते में रोककर पहले बदतमीती की ओर फिर महिला के साथ रॉड से मारपीट शुरू कर दी….
जिससे महिला गंभीर घायल हो गई जिसे बुधनी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया… महिला ने बताया कि 2 दिन पहले वह मुझसे पैसे मांग रहा था
नहीं देने पर उसने कहा था मैं देख लूंगा और इसी कारण मारपीट की…पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अन्नू खान जिलाबदर अपराधी है जिसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं
और उसके द्वारा लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है फिलहाल पुलिस ने महिला के कहने पर आरोपी अन्नू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी……