
Budget Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के आठवें दिन की कार्यवाही की शुरुआत हुई। सदन में सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन ने विधायकों के सवालों के जवाब दिए।
Budget Session 2025 : बता दें कि सदन में आज के सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।
Budget Session 2025 : ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में सहकारी शक्कर कारखाना का मुद्दा गूंजेगा। विधायक भावना बोहरा ने कारखानों में आर्थिक संकट का मुद्दा उठाया, जबकि विधायक राघवेंद्र सिंह ने तालाबों को राखड़ से पाटने की समस्या को सदन के सामने रखा।