
Budget Session 2024-25
Budget Session 2024-25 : सत्तापक्ष और विपक्ष ने आज से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र के लिए अपनी-अपनी सियासी तैयारियों को गति दे दी है… वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को जहां आम बजट लोकसभा में पेश कर सरकार के वित्तीय एजेंड़े को आगे बढ़ाएंगी…
वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी सत्र के लिए आधा दर्जन से अधिक प्रमुख मुद्दों को उठाने की रूपरेखा तय कर ली है… महंगाई्, मणिपुर हिंसा, नीट पेपर लीक धांधली, जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात, बढ़ती रेल दुर्घटनाओं से लेकर संवैधानिक
सस्थाओं व संविधान पर हमले जैसे मुद्दे विपक्षी दलों की फेहरिस्त में हैं जिन्हें बजट सत्र के दौरान उठाते हुए इन पर संसद में चर्चा कराने के लिए जोर लगाने की तैयारी है…. आज पहले दिन ही संसद मे हंगामे के आसार है… कांग्रेस सांसद मण्णिकम टैगोर ने नीट मुद्दे पर लोकसभा मे कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है।
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों का होगा शासकीयकरण…