रायपुर। BJP’s Sankalp Patra Released: बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर 36 पेज के घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र नाम से जारी किया। इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक सुनील सोनी मौजूद रहे। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है।
BJP’s Sankalp Patra Released: इस अवसर पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का एक ATM की तरह कांग्रेस ने इस्तेमाल किया। बीजेपी निकाय चुनाव में विकासशील नीति के साथ जनता के पास जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लूटो और बांटों का काम किया जिसके चलते काम थप्प हो गया था। नगरीय निकाय में विकास नहीं हो रहे थे। विकास को तेज करने के लिए जनता से बीजेपी ने सुझाव मांगे थे। जनता के सुझाव को अटल संकल्प पत्र में शामिल किया गया है।
BJP’s Sankalp Patra Released: अटल संकल्प पत्र घोषणाएं
1. नजूल भूमि का नया कानून बना कर पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाया जाएगा
2. पीएम आवास -शहरी परियोजनों के अंतर्गत 3 लाख PMAY -U घर बनाए जाएंगे, जो बिजली बिल और समेकित कर पटते है उन्हें भी घर मिलेगा
3. महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्ति पर प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट, प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले सम्मति कर का भुगतान करने वाले को 10% की विशेष छूट
4. प्रत्येक नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना, जिसमें UPSC की परीक्षा पास करने वाले उमीदवार को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
5. प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्र में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था
6. बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा
7. विद्यालय और महाविद्यालयों में मुक्त वाईफाई सुविधा
8. स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30 हजार की वित्तीय सहायता, साथ ही स्मार्ट वेडिंग जोन, फूड स्ट्रीट बनाया जाएगा
9. समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना लगाए पुराने संपति कर के लिए एकमुश्त निपटान मिलेगा
10. शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन दिया जाएगा
11. स्वयं सहायता समूह के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी, साथ ही महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को 2.5 लाख का ऋण मिलेगा
12. यूजर चार्ज का युक्तिकरण
13. हर घर कचरा बाल्टी दिया जाएगा और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से कचरा संग्रहण मार्गो की ट्रैकिंग होगी
14. माई सिटी ऐप लॉन्च होगा, जो नगर निगम की ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित करेगा
15. नल से आने वाली जल की सुविधा बेहतर की जाएगी
16. सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा
17. तालाबों की स्वच्छता के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा
18. गौवंश संरक्षण के लिए गोकुल नगर का विस्तार किया जाएगा
19. पार्किंग व्यवस्था के लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा
20. नालंदा परिसर पर आधारित अध्ययन केंद्र शुरू किया जाएगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.