
Bisalpur Dam
Bisalpur Dam: टोंक : टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध के 21 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जुलाई महीने में इसके गेट खोले गए हों। भारी बारिश के चलते गुरुवार शाम को बांध का जलस्तर 315.48 मीटर पार कर गया, जिसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ इसके गेट खोलकर बनास नदी में जल निकासी शुरू की गई। यह दृश्य स्थानीय लोगों के लिए उत्सव जैसा रहा।
बीसलपुर बांध टोंक, जयपुर और अजमेर जिलों के लिए जीवनदायिनी जल आपूर्ति और सिंचाई का मुख्य स्रोत है। मौसम विभाग की बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी इस बार पूरी तरह सटीक साबित हुई।
गेट खोलने के मौके पर देवली-उनियारा से विधायक राजेंद्र गुर्जर, टोंक की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा भी मौजूद रहे। हालांकि जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का दौरा अंतिम समय में रद्द हो गया, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक शब्दों में लिखा, “लबालब हुआ उम्मीदों का समंदर बीसलपुर बांध, जल निकासी के लिए खोला गया गेट।”
इससे पहले 2024 में भी बीसलपुर बांध के गेट खुले थे, लेकिन 2025 में लगातार दूसरी बार और पहली बार जुलाई महीने में गेट खोलना इतिहास बन गया है। अब तक यह बांध सात बार अगस्त-सितंबर के दौरान ओवरफ्लो हुआ है।
2003 में निर्मित यह विशाल बांध टोंक जिले की 80 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई करता है, जिससे यह क्षेत्र सरसों उत्पादन में राजस्थान में दूसरे स्थान पर है। साथ ही तीन प्रमुख जिलों की पेयजल आपूर्ति का बड़ा हिस्सा भी इसी बांध से पूरा होता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.