
अमेजन-फ्लिपकार्ट के गोदामों पर BIS की बड़ी कार्रवाई, लाखों के गैर-मानक उत्पाद जब्त...
नई दिल्ली: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी कर हजारों गैर-मानक उत्पाद जब्त किए हैं। सरकार ने गुरुवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी। यह छापेमारी उन उत्पादों पर की गई जो आवश्यक गुणवत्ता प्रमाणपत्र के बिना बेचे जा रहे थे।
अमेजन के गोदाम पर 15 घंटे की कार्रवाई
19 मार्च को मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 15 घंटे लंबी छापेमारी की गई। इस दौरान गीजर, फूड मिक्सर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों सहित 3,500 से अधिक आइटम जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई।
फ्लिपकार्ट की सहयोगी कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज पर भी छापा
फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज के गोदाम पर हुई छापेमारी में 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए, जिन पर आवश्यक विनिर्माण चिह्न (मैन्युफैक्चरिंग मार्क) नहीं था। इनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
देशभर में कई जगहों पर हुई कार्रवाई
यह छापेमारी BIS के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गुणवत्ता मानकों को लागू करना और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पिछले महीने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। सरकारी बयान के अनुसार, यह कदम उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और ग्राहकों को सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि भारत में 769 उत्पाद श्रेणियों के लिए BIS प्रमाणन अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के इन उत्पादों को बेचना या वितरित करना 2016 के BIS अधिनियम के तहत कानूनी अपराध है, जिसमें जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है। हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अब तक इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या है भारतीय मानक ब्यूरो (BIS)
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS) भारत की राष्ट्रीय मानक निर्धारण संस्था है, जो उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है। पहले इसे “भारतीय मानक संस्थान (ISI)” कहा जाता था।
BIS का मुख्यालय दिल्ली में है और इसके कोलकाता, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई सहित पांच क्षेत्रीय कार्यालय तथा 33 शाखा कार्यालय हैं। यह संस्थान 26,500 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार मानकों का विकास कर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.