
Bilaspur News : रेलवे स्कूल के शिक्षक ने पार की क्रूरता की हद
Bilaspur News : बिलासपुर : रेलवे स्कूल के शिक्षक ने पार की क्रूरता की हद, 8वीं क्लास के छात्र को बेरहमी से पीटा, छात्र पर जमकर बरसाया छड़ी
छात्र के पीठ और बांह पर बने गहरे जख्म नोट्स कंप्लीट नहीं करने पर भड़के शिक्षक रेलवे उच्चतर माध्यमिक स्कूल-2 का मामला परिजनों ने प्राचार्य से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला टीचर राकेश कुमार सस्पेंड मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने की कार्रवाई
नोट्स कंप्लीट नहीं करने पर टीचर ने की थी छात्र की बेरहमी से पिटाई,पिटाई से 8वीं क्लास के छात्र के पीठ और बांह में बने थे गहरे जख्म रेलवे उच्चतर माध्यमिक स्कूल-2 का है मामला प्रिंसिपल मन्नूलाल ध्रुव ने की कार्रवाई की पुष्टि