
बिलासपुर: एसकेबी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ओटी (ऑपरेशन थिएटर) का संचालन तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
नर्सिंग होम एक्ट के तहत निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई थीं, जिनमें ओटी का संचालन मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसके अलावा, हाल ही में एक महिला की नसबंदी में लापरवाही की शिकायत भी दर्ज की गई थी।
इन गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है। अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सुधार और मानकों के पालन के निर्देश दिए गए हैं।
Check Webstories