Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में HMPV (ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस) का पहला मामला सामने आया है। कोरबा जिले के एक तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
HMPV वायरस का पहला मामला
संक्रमित बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा अब स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रमोद तिवारी ने मामले की पुष्टि की।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने और लक्षणों पर नजर रखने की अपील की है।
HMPV वायरस आमतौर पर सांस से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक खतरा हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। HMPV वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।