Bilaspur News : नजूल की जमीन पर अवैध प्लाटिंग का मामला आया सामने…देखें वीडियो

Bilaspur News

Bilaspur News : बिलासपुर : बिलासपुर_ नजूल की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन समय में शीट क्रमांक 1 प्लाट नंबर 2 और 3 रकबा 2.13 एकड़ भूपेश तमस्कार के नाम पर राजस्व

रिकॉर्ड में दर्ज है. नजूल की भूमि पर टुकड़ो मे प्लाटिंग नहीं किया जा सकता.नज़ुल् भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा था. इस संबंध में नगर निगम प्रशासन ने भूमि स्वामी को 6 से 7 बार नोटिस भी जारी किया है.

लेकिन उसके बाद भी निगम के द्वारा भेजे गए नोटिस का भूमि स्वामी के द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया. नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की

अतिक्रमण दस्ता टीम ने मौके में जाकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की हैं.. यहां बनाए गए पहुंच मार्ग को नगर निगम ने जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया.

Bilaspur News

वही मौके पर पड़े निर्माण सामग्री रेती ईट गिट्टी गोबी नगर निगम की टीम ने जप्त किया. बताया जा रहा है की भूमि स्वामी भूपेश तमस्कर ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अवैध प्लाटिंग भूमि को बेचकर उसकी रजिस्ट्री भी कर दी

है. नगर निगम में जब खरीदारों ने एनओसी के लिए आवेदन लगाया. तो निगम ने एनओसी देने से अपने हाथ खड़े कर दिए. भूमि स्वामी भूपेश तमस्कर ने योगिता दुबे,हाजी अनवर हुसैन

हिंदी दिवस 2024 : कितनी पुरानी हिंदी भाषा जरूर जानें

खुर्शीद अहमद,अख्तर हुसैन,जुनैद खान,अश्वनी गुप्ता, कृष्ण गुप्ता,प्रतीक गुप्ता सहित कई लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करा दी है. जो अब नामांतरण के लिए घूम रहे हैं.

See also  MP News : पूर्व सीएम और IPS अधिकारियों के फर्जी वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो एडिट कर यूट्यूब पर डालता था आरोपी

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: