
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा गांव के एक किसान ने भूख हड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई थी। किसान का आरोप है कि एसबीआई बैंक मैनेजर ने 12 लाख रुपये के लोन के लिए 39 हजार रुपये की ठगी की और “मुर्गा खाने” के नाम पर यह राशि वसूली।
किसान ने अपनी शिकायत कलेक्टर को पहले ही दर्ज कराई थी, लेकिन न्याय न मिलने पर उसने कलेक्टोरेट के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पीड़ित किसान का कहना है कि बैंक मैनेजर ने लोन प्रक्रिया के नाम पर गलत तरीके से पैसे ऐंठे। मामले में प्रशासन से न्याय और बैंक मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मुख्य बिंदु:
प्रदर्शन का स्थान: कलेक्टोरेट, बिलासपुर
पीड़ित किसान: सरगंवा, मस्तूरी
आरोप: 12 लाख के लोन के लिए 39 हजार की ठगी
शिकायत दर्ज: बैंक मैनेजर के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत
मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।