बिलासपुर, 28 दिसंबर 2024: Bilaspur Crime News : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिल्हाटी इलाके स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार चंद्राकर, जो बलौदा के ग्राम डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य थे, उनके घर में उनकी लाश पाई गई। 24 दिसंबर से पड़ोसी उन्हें घर से बाहर निकलते नहीं देख रहे थे। गुरुवार की रात बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि प्राचार्य का शव कमरे में पड़ा था और नजदीक खून से सना तवा पड़ा था। शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी है।
मनोज चंद्राकर ने कुछ समय पहले गांव की संपत्ति बेचकर चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बनवाया था, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे। कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव भेज दिया था। घटना के बाद उनकी पत्नी और बच्चे बिलासपुर पहुंचे और रो-रो कर बुरा हाल था।पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.