
Bilaspur : सहपाठी ने किया एसिड से हमला, स्कूल प्रबंधन....?
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bilaspur : सहपाठी ने किया एसिड से हमला, स्कूल प्रबंधन....?
बिलासपुर के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र प्रैक्टिकल के दौरान एसिड से झुलस गया। आरोप है कि कक्षा 11वीं के प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्र ने अपने सहपाठी पर एसिड डाल दिया।
यह घटना प्रैक्टिकल क्लास के दौरान हुई, जहां छात्र ईसा राज की पीठ पर अयान अंसारी नामक सहपाठी ने एसिड डाल दिया। ईसा राज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दोषी छात्र अयान अंसारी को 20 जनवरी तक स्कूल से निष्कासित कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले को गंभीरता से लिया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को जांच के निर्देश दिए। डीईओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के असल कारण और लापरवाही का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
झुलसे छात्र ईसा राज का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना से ईसा के परिजन काफी आक्रोशित हैं।
घटना ने स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रयोगशाला में रखे जाने वाले रसायनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अयान अंसारी ने यह कृत्य जानबूझकर किया था या यह किसी गलती के कारण हुआ। इस पहलू की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
घटना ने स्थानीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। अभिभावक और समाज यह सवाल उठा रहे हैं कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और प्रयोगशाला में सावधानियां कैसे सुनिश्चित की जाएं।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.