Bilaspur Breaking : बिलासपुर : पार्सल गिफ्ट आने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, ठगों ने पीड़िता से की 6 लाख की ठगी, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर दिया घटना को अंजाम, पार्सल में गैर कानूनी समान मिलने का दिया झांसा, कई किश्तों में वसूले 5 लाख 60 हजार रूपये, सरकंडा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
घटना का विवरण
- शिकार: पीड़िता को पार्सल गिफ्ट आने का झांसा देकर ठगी की गई।
- विधि: ठगों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर महिला से संपर्क किया और बताया कि उसके नाम एक पार्सल आया है जिसमें गैर कानूनी सामान है।
- धोखाधड़ी: इस झांसे में आकर महिला ने कई किश्तों में कुल 5 लाख 60 हजार रुपये ठगों को भेज दिए।
पुलिस कार्रवाई
यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार की धोखाधड़ी में आमतौर पर ठग पीड़ितों को डराकर या लालच देकर पैसे वसूलते हैं।पुलिस ने लोगों को सावधान रहने और ऐसे मामलों में तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी है। बुलंदशहर ऑक्सीजन सिलिंडर विस्फोट : 2 मंजिला मकान हुआ धरासाई, पति-पत्नी समेत 6 की मौत वीडियो अपडेट की जाएगी ………Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.