
बीजापुर। बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद प्रदेशभर में पत्रकार समुदाय में आक्रोश फैल गया है। इस हत्या के मामले में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
गृह मंत्री ने कहा, “मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ हमारी संवेदना है। वह एक अच्छे पत्रकार थे और उनकी हत्या के पीछे एक नेता का हाथ है।” उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इस हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गृह मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। उन्होंने कहा, “हम आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
इसके साथ ही विजय शर्मा ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और पत्रकारों के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में पत्रकारों ने न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।