
Bijapur Naxal Arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री समेत 8 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासागुड़ा थाना के सारकेगुड़ा और राजपेंटा जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस पार्टी को भागने की कोशिश करते हुए पाया गया। सुरक्षाबलों ने तत्काल घेराबंदी कर इन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास क्या मिला?
पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम नागेश बोड़डुगुल्ला, मासा हेमला, सन्नू ओयाम और लेमाम छोटू बताया। इनके पास से एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाइयां और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। जब इनसे विस्फोटक सामग्री के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की गई, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
मुसालूर में चार नक्सलियों की गिरफ्तारी
डीआरजी और नैमेड थाना की संयुक्त कार्यवाही में मुसालूर के जंगल से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में मोसला आरपीसी जनताना सरकार के सदस्य शंकर पुनेम, बदरू अवलम उर्फ बोड्डा, दुरधा आरपीसी मिलिशिया के कमांडर सन्नू पोयाम उर्फ संदीप, और दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया के सदस्य कमलू हेमला शामिल हैं। इन नक्सलियों के पास से भी विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
सभी पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।