Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: पटना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पटना में एनडीए के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। मानेर और दीघा विधानसभा में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने जितेंद्र यादव और संजीव चौरसिया के लिए वोट मांगे। डॉ. यादव ने कहा, “बिहार का अपमान करने वाले नेताओं को 6 नवंबर को कमल का बटन दबाकर सबक सिखाएं।”
सीएम यादव ने कहा, “यह मेरा बिहार का 7वां दौरा है। पूरा माहौल एनडीए के पक्ष में है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से विकास की राह पर चलेगा।” उन्होंने बिहार से अपने निजी संबंध का जिक्र करते हुए कहा, “यहां हमारे कुल की बराह देवी का मंदिर है। सम्राट अशोक और भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब का सूर्य मंदिर भी यहीं है।”
Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: विपक्ष पर तीखा हमला
डॉ. यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी छठी मैया का अपमान करते हैं, ममता बैनर्जी बिहार के लोगों को अपराधी कहती हैं, कांग्रेस अध्यक्ष बिहार को छोटा-मोटा राज्य बताते हैं। ऐसी भाषा बोलने वालों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं।”
Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: मोदी-नीतीश की तारीफ, MP का मॉडल
सीएम ने कहा, “56 इंच वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर बना, एक चींटी तक नहीं मरी। उज्जैन में महाकाल लोक बना। मथुरा में कृष्ण तीर्थ बनेगा।” मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा, “हमने एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया। बिहार में भी लाड़ली बहना योजना जैसे कदम उठेंगे।”
Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: अब तक 12 विधानसभाओं में प्रचार
16 अक्टूबर से शुरू हुए दौरे में डॉ. यादव ने कुम्हरार, विक्रम, गया, हिसुआ, बगहा, सहरसा, सिकटा, कटोरिया (बांका), नाथनगर (भागलपुर), आलमनगर (मधेपुरा), मानेर और दीघा में रैलियां कीं। हर सभा में जनसैलाब उमड़ा। उनकी तथ्यपूर्ण और जोशीली भाषण शैली ने लोगों को प्रभावित किया। एनडीए के पक्ष में माहौल बन रहा है। 6 नवंबर को मतदान, परिणाम 10 नवंबर को।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






