
Bihar News
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bihar News
Bihar News: बिहार: बिहार के बिक्रमगंज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास को नई रफ्तार देने के लिए 48,500 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं विद्युत, सड़क, रेल और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं, जिनका लाभ सीधे बिहार की जनता को मिलेगा।
Bihar News: इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य है विकसित बिहार, विकसित भारत।” उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद जुलाई 2024 के बजट में बिहार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी और इस वर्ष के बजट में भी कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जो राज्य को प्रगति की नई दिशा में ले जाएंगी।
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं में दो सड़क परियोजनाएं, तीन रेल परियोजनाएं, बिजली उत्पादन केंद्र और पुलों का निर्माण शामिल है, जो बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले की सरकारों ने जो काम नहीं किया, वह जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार ने करके दिखाया है।
Bihar News: नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के फैसले को भी ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Bihar News: मुख्यमंत्री ने बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में 50% आरक्षण, और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर महिलाओं को आगे लाने का काम उनकी सरकार ने किया है।
Bihar News: सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक बिजली, शुद्ध जल, शौचालय, सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही, नई बसावटों और घरों को भी इस साल जून तक पूरी तरह सुविधा से जोड़ने का संकल्प लिया गया है।
Bihar News: सात निश्चय-2 के तहत युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जनवरी-फरवरी 2025 में राज्यभर में युवाओं के बीच संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें प्रेरित किया गया।
Bihar News: नीतीश कुमार ने इस बात पर भी खुशी जताई कि केंद्र सरकार ने फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना, एयरपोर्ट निर्माण और पश्चिमी कोसी नहर के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन पहली बार बिहार में कराए जाने को उन्होंने राज्य के लिए गौरव की बात बताया।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.