
Bihar News : 66 किलो चांदी के जेवरात के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
Bihar News : कटिहार : कटिहार मे चांदी ही चांदी, दीपावली और धनतेरस से पहले कटिहार पुलिस ने लगभग 66 किलो चांदी के जेवरात के साथ साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है
नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल से इन चारो को गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार लोगो के पास से सात बैग मे चांदी के आभूषण के इस खेप को कटिहार पुलिस ने जप्त किया है
सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इसे दिवाली और
Mahoba UP News : परवान चढ़ता सरकारी शिक्षकों की मनमानी….पढ़े पूरी खबर
धनतेरस के मद्देनजर कटिहार के अलग अलग ज्वेलरी विक्रेता के पास खपाने की योजना थी हालांकि इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है, गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया जिला से है