Bihar Election Result 2025 : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों में एनडीए ने जहां 172 सीटों पर बढ़त ले ली है, वहीं महागठबंधन 67 सीटों पर आगे है और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है, जिसे पार करता हुआ एनडीए स्पष्ट रूप से सरकार बनाने की मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
Bihar Election Result 2025 : मुजफ्फरपुर में BJP-JDU का दमदार प्रदर्शन-
मुजफ्फरपुर जिले में एनडीए का दबदबा साफ दिख रहा है। नगर क्षेत्र से बीजेपी के रंजन कुमार कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी से 575 वोटों से आगे चल रहे हैं। बाराचट्टी से आरजेडी की तनुश्री कुमारी ने बढ़त बनाई है। दूसरी ओर जेडीयू उम्मीदवार कुचायकोट, भोरे और हथुआ जैसी सीटों पर जबरदस्त बढ़त लिए हुए हैं। भोरे सीट पर जेडीयू के सुनील कुमार की 3000 वोटों की बढ़त सबसे बड़ी है।
Bihar Election Result 2025 : गोपालगंज और मगध में JDU और BJP की मज़बूत पकड़-
गोपालगंज जिले में जेडीयू की पकड़ साफ दिख रही है। कुचायकोट, भोरे और हथुआ से जेडीयू के उम्मीदवार बड़ी बढ़त के साथ आगे हैं। वहीं बरौली से आरजेडी के दिलीप कुमार सिंह 200 वोट से आगे चल रहे हैं। मगध की सीटों पर भी बीजेपी-JDU ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गोह से बीजेपी के रणविजय कुमार, तारापुर से सम्राट चौधरी और मुंगेर से कुमार प्रणय पहले राउंड में आगे चल रहे हैं।
Bihar Election Result 2025 : कौन आगे कौन पीछे?
मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह मजबूत बढ़त के साथ आगे
जमालपुर से नचिकेता मंडल 1500 वोटों से आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव और महुआ से तेजप्रताप यादव बढ़त बनाए हुए
नवादा से राजद आगे, जबकि पटना बाढ़ से राजद पीछे
दानापुर से राजद आगे, छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे
बेतिया से बीजेपी आगे, चैनपुर से जेडीयू पीछे
लखीसराय से डिप्टी सीएम पीछे चल रहे हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






