Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग कल, तेजस्वी, सम्राट चौधरी और नितिन नबीन के भाग्य का होगा फैसला, पोलिंग पार्टी रवाना, देखें वीडियो
नई दिल्ली/पटना। Bihar Chunav LIVE Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार 6 नवंबर को होगी। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
Bihar Chunav LIVE Updates: चुनाव के पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के पहले चरण में पूर्व सीएम तेजस्वी यादव, डिप्टी एएम सम्राट चौधरी, बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन, मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव जैसे कई चर्चित नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।
#WATCH | Presiding officers hand over EVMs to the polling agents at a polling station in Patna.
In Bihar, polling will be held tomorrow for the first phase of Assembly elections in 121 constituencies spread across 18 districts.#BiharAssemblyElections pic.twitter.com/XRweCGB2WW
— ANI (@ANI) November 5, 2025
Bihar Chunav LIVE Updates: पहले फेज में इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले फेज में आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, केओटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचाहा (एससी), सकरा (एससी), कुरहानी, मुजफ्फरपुर, कांति, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोटे प्रखण्ड, भोरे (एससी), हथुआ, सिवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंधा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनेपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगरिया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, अस्थावान, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहारा, आरा, अगियाओन (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव और राजपुर (एससी) शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






