Bihar Election 2025 : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एक फिल्मी मोड़ देखने को मिला है। दानापुर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर नामांकन भरने से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इससे पूरे राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
Bihar Election 2025 : बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश कुमार के नामांकन के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ तकियापर स्थित उत्सव हॉल में जुटे थे। फूलों से सजी गाड़ियां, झंडे, पट्टे और नारे सब कुछ तैयार था। लेकिन प्रत्याशी के न आने से माहौल सन्नाटे में बदल गया। शुरुआत में पता चला कि वे मंदिर गए हैं, मगर कुछ देर बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। दोपहर तक खबर फैल गई कि वे गायब हो गए हैं, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।
Bihar Election 2025 : जन सुराज पार्टी ने जताई साजिश की आशंका-
पार्टी ने इस घटना को “साजिशन किडनैपिंग” बताया है। जन सुराज का आरोप है कि प्रत्याशी को जानबूझकर नामांकन रोकने के मकसद से अगवा किया गया। इस बीच नामांकन की अंतिम तिथि गुजर जाने से पार्टी अब दानापुर सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएगी।
Bihar Election 2025 : पुलिस पर लापरवाही का आरोप-
चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक अखिलेश कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






