
Bihar Crime News : पत्नी अपने पति की जिंदगी की मांग रही थी भीख
बिहार/बेतिया : Bihar Crime News : बेतिया से बड़ी खबर है जहां नरकटियागंज सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया है. बेखौफ़ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले पत्नी के सामने पति की निर्मम हत्या की है. पत्नी अपराधियों से अपनी पति की जिंदगी की भीख मांग रही थी लेकिन अपराधियों को रहम तक नहीं आई और उन्होंने पत्नी के सामने ही पति को पहले चाकू से गोदा फिर सीने में गोली उतार दी. इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहशत में है. पुलिसिया इकबाल खतरे में है।
Bihar Crime News : नरकटियागंज में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की अपराधियों ने निर्मम हत्या की है. पहले चाकूओ से गोदा फिर तीन गोली सीने में उतार दी. यह पूरी वारदात अपराधियों ने पत्नी के सामने अंजाम दिया है. पत्नी का मुँह ढक कर पहले पति को चाकूओ से गोदा फिर गोलियों से छलनी कर दिया है. घटना नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज के समीप की है. जदयू सांसद के आवास से थोड़ी दूर पर ही बेखौफ़ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पत्नी निशा बरनवाल ने बताया की हमलोग टहलने निकले थे. तभी बाईक पर सवार दो अपराधी पहुँचे. मेंरे आँखों के सामने मेंरे पति को पहले अपराधियों ने चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या कर दिए. मेंरे मुँह पर मेरा दुपट्टा रख मेंरे पति की मेरे सामने हत्या कर दी गई है. जमीनी विवाद में शहर के रसूखदारों ने हत्या की है।
बहरहाल जो भी हो लेकिन बेतिया जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिस का खौफ अपराधियों के अंदर से खत्म हो गया है. जिस तरह बेतिया जिले में लगातार हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप जैसी वारदात हो रही है ऐसे में बेतिया पुलिस का इकबाल खतरे में नजर आ रहा है. पुलिस सिर्फ पुलिसिया रोब दिख रही है लेकिन अपराधियों में पुलिस का तनिक भी डर नहीं है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.