Check Webstories
Bihar By Election Result 2024 : बिहार : बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर है जहां एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने उपचुनाव में जीत दर्ज किया है , तरारी विधानसभा सीट इस दफे एनडीए के लिए नाक की लड़ाई थी
पिछली दफे इस सीट से विशाल प्रशांत के पिता यानी सुनील पांडेय ने पत्नी के जरिए किस्मत आजमाई थी, लेकिन 2020 में माले के सुदामा प्रसाद ने उन्हें हरा दिया।
इस दफे सुनील पांडेय ने अपने बेटे विशाल प्रशांत को बीजेपी से टिकट दिलवाया और भाकपा माले ने राजू यादव को मुकाबले में खड़ा किया।
अपनी जन सुराज पार्टी की बोहनी कर रहे प्रशांत किशोर ने यहां से किरण सिंह को टिकट था, आपको बताते चले की बिहार का तरारी शुरू से ही वोटरों के मिजाज पर निर्भर रहा है
यहां के वोटर या तो सीधे नेता को अपने सिर पर चढ़ा लेते हैं या फिर नीचे ही पटक देते हैं ,बीच की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती। ऐसा ही इस बार भी हुआ
है BJP के विशाल प्रशांत को 78,564 वोट मिले और उन्होंने लेफ्ट के राजू यादव को 10,507 वोटों से हरा दिया। CPI ML के राजू यादव को कुल 68,057 वोट मिले। वहीं जनसुराज की किरण सिंह सिर्फ 5592 वोट ही ला पाईं हैं
अब सवाल ये कि आखिर कैसे एक नौसिखिए बालक (विशाल प्रशांत) का कोई खास अनुभवन नहीं था वो लेफ्ट के चक्रव्यूह में अभिमन्यु बन के घुस गया। लेकिन इस कलियुग के
अभिमन्यु ने पूरे महागठबंधन के चक्रव्यूह को एक झटके में धराशायी कर दिया और जीत का पांचजन्य फूंक बाहर भी आ गया ,कहा जा रहा है कि इसके पीछे विशाल प्रशांत के पिता और पूर्व MLC सुनील पांडेय की अहम भूमिका रही।
उन्होंने बेटे को न सिर्फ सियासत के गुर सिखाए, बल्कि खुद उसके लिए तरारी की किलेबंदी कर डाली। पीठ पर बीजेपी का हाथ था ही। इस तरह से एक मुश्किल जंग को बीजेपी ने बड़ी आसानी से अपने पक्ष में कर लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.