
Bihar Band
Bihar Band: पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बवाल मचा है। ‘वोटर लिस्ट रिवीजन’ पर सियासत गर्म है। महागठबंधन ने चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज बिहार बंद बुलाया है। महागठबंधन के नेताओं ने 5 शहरों में ट्रेनें रोकीं। हाईवे पर चक्काजाम किया।
Bihar Band: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने प्रदर्शन किया। इनकम टैक्स चौराहा से ‘मार्च’ करते हुए सभी नेता चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकल गए हैं। बता दें, बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सहमति दे दी है।
Bihar Band: 10 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, 5 जुलाई को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर लिस्ट रिवीजन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।
Bihar Band: पटना में टायर जलाकर विरोध
पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए। पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने भोजपुर में बिहिया स्टेशन पर अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया। आरा में बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Bihar Band: बेगूसराय में हाईवे जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.