Bihar Assembly Elections: पटना। Ruckus Over Tejaswi’s Poster: तेजस्वी यादव के एक पोस्टर को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इस पर बीजेपी और जेडीयू ने हमला बोला है। साथ ही तेजस्वी को बिहार का नायक बताने पर उनके पिता लालू यादव पर भी निशाना साधा है।
Bihar Assembly Elections: तेजस्वी यादव के पोस्टर पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिसके पिता खलनायक हैं वह नायक कैसे हो सकता है। लालू प्रसाद यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं। कई मामलों में आरोपी हैं। कोर्ट से सजायाफ्ता होने के कारण उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। खुद तेजस्वी यादव पर भी आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाला केस में आरोप गठित हो गया है। ऐसे व्यक्ति को नायक बताना शर्मसार होने वाली बात है।
Bihar Assembly Elections: JDU ने बताया खलनायक
वहीं इस मामले में जेडीयू (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पर इतने गंभीर मामले दर्ज हों, उन्हें ‘नायक’ बताना नायक शब्द का अपमान है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर बिहार में 18, दिल्ली में 7, और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में एक-एक मामला दर्ज है। कुल मिलाकर उनके खिलाफ 27 आर्थिक अपराधों के केस लंबित हैं। नीरज कुमार ने कहा कि, ऐसे व्यक्ति को अगर नायक कहा जाएगा, तो लोग ‘नायक’ शब्द से ही नफरत करने लगेंगे। उन्होंने तेजस्वी को ‘खलनायक’ बताते हुए कहा कि वह लालू यादव की राजनीति की उपज हैं।






