
Bihar Assembly Elections 2025 : कांग्रेस ने जारी की सीनियर ऑब्जर्वर्स की लिस्ट, भूपेश बघेल सहित तीन दिग्गज नेताओं को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी, देखें List
दिल्ली/रायपुर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शनिवार को सीनियर ऑब्जर्वर्स की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने अपने दिग्गज और अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा है। तीन बड़े चेहरे बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
Bihar Assembly Elections 2025 : इन नेताओं को उनके राजनीतिक अनुभव और सांगठनिक कौशल को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधीर रंजन चौधरी पहले पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि बघेल और गहलोत चुनावी रणनीति और प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं। 41 जिला चुनाव ऑब्जर्वर भी नियुक्त सिर्फ सीनियर ऑब्जर्वर्स ही नहीं, कांग्रेस ने 41 जिलों के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑब्जर्वर्स की भी नियुक्ति की है। इन पर्यवेक्षकों को जमीनी स्तर पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने, बूथ प्रबंधन मजबूत करने और चुनावी तैयारियों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।