
Big Accident : ट्रक ने कार को रौंदा, 5 की मौत, 8 घायल...
Big Accident : बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730 पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Big Accident : बता दें कि हादसा मध्यरात्रि करीब 1 बजे हुआ, जब गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के निवासी परिवार श्रावस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था। मृतकों की पहचान अजय कुमार 35 वर्ष, फूल बाबू 35 वर्ष, विजय कुमार 40 वर्ष, शिवकुमार 22 वर्ष और आदित्य 8 वर्ष के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। घायलों को तत्काल बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Big Accident : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बचाव दल ने मलबे से घायलों और मृतकों को निकालने के लिए उपकरणों का उपयोग किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
Big Accident : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.